मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी और सहायक लेखाकार परीक्षाएं पास करने वाले 996 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह राज्य के विकास में ईमानदार प्रयास करें। सोमवार को गढी़ कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के ऑडिटोरियम में वन विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम ने 892 वन आरक्षी और 104 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पाने वाले 104 सहायक लेखाकार में 59 वन तथा 45 तकनीकी शिक्षा विभाग के शामिल है।
Posted inNational Uttarakhand
उत्तराखंड – प्रदेश को मिले 996 वन आरक्षी और सहायक लेखाकार सीएम धामी ने युवाओं को सौंप नियुक्ति पत्र
