डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने संकेत दिया है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। अगर मैं चुनाव लड़ता हूं, तो मुझे एक ही स्थान पर रोक दिया जाएगा। 2024 जम्मू कश्मीर के लिए चुनावी वर्ष है। नगरोटा में पार्टी की एक सभा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए दशकों के जुड़ाव के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को हमेशा के लिए हल करने की अपील की, कहा कि यह विरोध न तो सरकार के लिए अच्छा है और न ही किसानों के लिए।
Posted inNational