जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज में से एक हैं लेकिन युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के खिलाफ उनकी गेंदबाजी औसत नजर आई है. तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की पारी के 85वें ओवर में जायसवाल ने धमाका करते हुए उनके खिलाफ लगातार तीन गेंद पर 3 छक्का लगाकर तूफान ला दिया. 41 साल के अनुभवी गेंदबाज की गेंदों की ऐसी धुनाई देखकर क्रिकेट पंडित हैरान रह गए. जायसवाल ने 85वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगाकर एंडरसन के होश उड़ा दिए. ऐसा काफी कम देखने को मिलता है जब एंडरसन के खिलाफ कोई बल्लेबाज तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर पाता है. लेकिन जायसवाल ने ऐसा कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. पहली बार किसी बल्लेबाज ने किया ऐसा कमाल ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने टेस्ट में जेम्स एंडरसन के खिलाफ उनकी लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के लगाए हों. एंडरसन अपने टेस्ट करियर का 185वां मैच खेल रहे हैं.