दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनाईं और ऐलान कर दिया कि 2024 में मोदी 3.0 आने वाला हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार देश का गौरव दूनिया ने महसूस किया है. इस दौरान शाह नें संदेशखाली हिंसा को लेकर कहा कि टीएमसी की राज में महिलाओं के अधिकार का हनन किया जा रहा है. अमित शाह ने कांग्रेस पर चोट करते हुए कहा कि इंडी अलायंस देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दूसरी बैठक में कांग्रेस-विपक्ष की हताशा का प्रस्ताव पेश किया गया. अधिवेशन का समापन आज शाम पीएम मोदी के संबोधन के साथ होगा.