बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी मुश्किलों में फंस गए हैं. उनके चेक बाउंस मामले में जामनगर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. राजकुमार संतोषी को कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाते हुए और चेक के अमाउंट की दोगुनी रकम यानी 2 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है। घायल’ और ‘घातक’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में आज जामनगर कोर्ट ने शनिवार को ये सजा सुनाई है. राजकुमार संतोषी ने जामनगर के व्यवसायी अशोकलाल से 1 करोड़ रुपये उधार लेने के बाद पैसे नहीं चुकाए थे. ऐसे में अशोकलाल ने प्रोड्यूसर पर जामनगर की अदालत में मामला दर्ज किया था। इसी मामले में जामनगर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। 67 साल के राजकुमार संतोषी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने सनी देओल समेत शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार संग कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. उन्होंने ‘खाकी’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘दामिनी’ संग कई फिल्मों का निर्माण किया है। साथ ही उन्होंने ‘पुकार’, ‘लज्जा’, ‘दिल है तुम्हारा’ और ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी फिल्मों को लिखा भी है।