साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अक्सर फैंस के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें साझा करती है। सामंथा ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा कर फैंस का दिल धड़का दिया है। सामंथा ने लाल रंग की शिमरी साड़ी पहने अपनी कई तस्वीरें साझा की, जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही थी। एक तस्वीर में सामंथा साड़ी पहने अपने फैंस का अभिवादन कर रही है। उन्होंने अपना कर्वी फिगर भी फलाँन्ट किया। इस लोक में सामंथा एक से एक किलर पोज देती नजर आई। अब यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।
महाराष्ट्र – सामंथा पर चढ़ा इश्क का रंग बिखेरें हुसन के जलवे ।
