श्री श्याम मंदिर रानीगंज में 22 फरवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आज राजस्थान के खाटू धाम से लाई गई श्री श्याम जी की शीश रानीगंज पंजाबी मोड पर शाम को रथ पर सवार श्री श्याम बाबा के प्रतिमा को विधिवत रानीगंज नगर के मुख्य द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। जय श्री श्याम के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा। गाजे बाजे के साथ रानीगंज शहर के श्याम भक्त शाम होने से पहले ही घंटे तक श्याम बाबा के रथ के आने के प्रतीक्षा में खड़े थे ।दृश्य को देखने के सड़कों के आसपास भक्तों का समागम स्वागत के लिए थे। इस उत्सव को देखकर ऐसा लगा की पूरा रानीगंज ही नहीं पूरे कोयलांचल के लोग का यह समागम स्थल बनगई ।पूरे नगर के लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके शोभायात्रा में शामिल हुए ।यह पहला अवसर था जब इस प्रकार के हजारों की संख्या में श्याम बाबा दर्शन के लिए हो। घंटे से भक्तगण खड़े थे। लगभग 1 घंटे तक यह शोभायात्रा पंजाबी मोड़ से श्याम मंदिर तक पहुंचने में लगी। रथ पर श्याम बाबा के प्रतिमा के साथ सालासर एवं झुंझुनू रानी सती दादी मंदिर से प्रज्वलित अखंड ज्योति भी थी। मंदिर कमेटी की ओर से जुगल गुप्ता ने बताया कि 22 तारीख के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन लगभग 30-35000 लोगों की आने की संभावनाएं हैं रानीगंज शहर वासियों के लिए अयोध्या में बनी राम मंदिर के समान यह श्याम मंदिर है। आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में यहां भक्तों में उत्साह देखा गया ।वहीं उनके प्रति समर्पण का भाव भी देखने को खूब मिला। अनेकों भक्तगण तो भाव भाभुक देखे गए ।इस शोभा यात्रा को सुचारू रूप से लाने के लिए रानीगंज पुलिस प्रशासन की ओर से कारी मुस्क्कत करनी पड़ी। हालांकि लोगों के आस्था और अनुशासन खूब देखने को मिली। यहां कल से तीन दिवसीय कार्यक्रम होगी जिसमें हनुमान चालीसा पाठ ,मंगल पाठ, शिव महिम प्रमुख है। आज से तीन दिवसीय श्याम उत्सव का उद्घाटन इस प्रकार से हुई।
Posted inWEST BENGAL