राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने प्रशासनिक मीटिंग के लिए दो दिवसीय बीरभूम जिले के दौरे को लेकर शनिवार रात करीब आठ बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर अंडाल के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर पहुंची. जहां उनके स्वागत के लिए राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक,पांडवेश्वर के विधायक सह जिला सभापति नरेंद्र चक्रवर्ती,आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमीशन सुनील कुमार चौधरी प्रदेश टीएमसी सचिव वी.शिवदासन दासू समेत समर्थक मौजूद है। वहीं एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखने के लिए हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ों की संख्या मे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी के झंडे के साथ मौजूद थे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखते ही उनके समर्थकों में उत्साह भर गया और उन्होंने जमकर नारेबाजी की।मुख्यमंत्री ने कार में बैठने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से बीरभूम के लिए रवाना हो गईं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को बीरभूम जिले के मुख्यालय सिउड़ी का दौरा करेंगी. सिउरी के चांदमारी मैदान में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी.देउचा पंचमी को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान के रूप में जाना जाता है। कोयला खनन परियोजनाओं के लिए भूमि मालिकों को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपेंगी ममता बनर्जी इसके अलावा वह कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री सिउड़ी से हवाई मार्ग से कोलकाता के लिए रवाना होंगी।
Posted inWEST BENGAL