कुल्टी विधानसभा के बराकर से कल्याणेश्वरी जानेवाली रास्ते का शिलान्यास कुल्टी के लोकप्रिय विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार जी द्वारा आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। उक्त सड़क बन जाने से बराकर के व्यावसायी में उन्नती होगी। यह सड़क बराकर के लिए लाइफ लाईन का काम करेगी। यह सड़क तीन से चार माह के अंदर बनकर तैयार हो जायेगी। इस कार्य को पूरा करने के लिए 1.06 करोड़ लागत होगी। इस बावत विधायक श्री पोद्दार ने कहा कि बराकर की जनता के लिए यह बहुत दिनों से मांग थी। जो भारत के रेलवे मंत्री श्री अश्विनी बैश्नव जी से अपिल करने के बाद आसनसोल के डिआरएम से इसकी मंजूरी मिली है इस कार्य के पुरा होने से बराकर के लोगों को नेशनल हाइवे जाने में सुविधा होगी तथा बराकर के व्यवसाय में उन्नती होगी। यह कार्य चार महिना में पूरा हो जायेगी। इस अवसर पर बराकर चैम्बर के शिव कुमार अग्रवाल, शंकर शर्मा, किशन दुधानी, पिनु चटर्जी, रमेश्वर भगत, रिंकु पोद्दार, मनमोहन राय, प्रेमदेव दास, सोनु चौरसिया, राजु यादव, अजित बाउरी, अजित तांती, विकाश प्रसाद, बबलु साव आदि उपस्थित थें।
Posted inWEST BENGAL