बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों अपने कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक्टर की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कतर के सफर के दौरान की है. जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख शनिवार को दोहा पहुंचे. जहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की. इतना ही नहीं, कतर में मौजूद किंग खान के फैंस भी बेहद गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाते और बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर व्हाइट शर्ट और ब्लू जैकेट में नजर आए. वीडियो में शाहरुख के चेहरे की मुस्कुराहट भी देखी जा सकती है.
कतर – कतर के प्रधानमंत्री ने किया Shah Rukh Khan का वेलकम उमड़ी फैंस की भारी भीड़; देखें VIDEO
