गाजा के रफाह में इजरायली सेना ने शनिवार को कई हवाई हमले किए है।इस हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।मिस्र से लगते हुए गाजा के अबू हवाला इलाके में भी इजरायल ने फाइटर प्लेन से बम गिराए हैं, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।इजरायल बमबारी से ना सिर्फ बेकसूर फिलिस्तीनियों की जान गई, बल्कि कई इमारतों और बुनियादी ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है। रफाह में रहे एक फिलिस्तीनी समीर अबू लूलिया ने कहा, ”इजरायली सेना एफ-16 फाइटर जेट से मिसाइल हमले कर रही है।एक घर में शरण लिए विस्थापित लोगों पर मिसाइल से हमला किया गया, जिसमें सभी लोग मारे गए हैं।ये लोग आम नागरिक हैं। इनका हमास या किसी आतंकी संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।इजरायली पीएम बेंजामीन नेतन्याहू आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार को रफाह में में हुए दो हवाई हमलों में दो पुलिसकर्मियों सहित 13 लोग मारे गए हैं।”