बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत शनिवार को खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां शुरुआती उपचार के बाद अभिनेता की सेहत में सुधार आया और फिलहाल वे ठीक हैं। इस बीच रविवार को पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने मिथुन चक्रवर्ती से अस्पताल में मुलाकात की और उनकी सेहत का हाल जाना। इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें मिथुन नेता सुकांत मजूमदार से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को शूटिंग के दौरान थकान और शरीर में पानी की कमी की वजह से मिथुन की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें चक्कर आने लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मिथुन की सेहत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे। अस्पताल की ओर से बयान जारी कर लोगों को उनका हेल्थ अपडेट दिया गया। हालत में सुधार होने के बाद मिथुन ने शाम को पत्नी से फोन पर बातचीत भी की थी। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं, जहां उनकी हालत सामान्य है।
Posted inNational WEST BENGAL