मध्य प्रदेश के झाबुआ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदिवासी लोगों के बीच रैली की। हालांकि पीएम ने रैली के चुनाव से संबंधित न होने की बात कही। यहां रैली में उन्होंने एक बच्चे से हाथ में दर्द से बचने के लिए उसे हाथ हिलाने से रोकने के लिए कहा। मोदी ने बच्चे से कहा कि मुझे तुम्हारा प्यार मिला, बेटा। कृपया अपना हाथ नीचे कर लो, नहीं तो दर्द होने लगेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चे के हावभाव की सराहना की। इस दौरान उन्होंने बच्चे से कहा कि अगर वह लगातार उनकी ओर हाथ हिलाता रहेगा तो उसके हाथ में दर्द होने लगेगा। गौरतलब है कि मोदी मध्य प्रदेश में 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद झाबुआ जिले में जन जातीय रैली को संबोधित कर रहे थे।
Posted inMadhya Pradesh National