किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं, जिसके चलते जीटी करनाल रोड पर ट्रैफिक जाम लग रहा है। रोड पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। रात होने की वजह से वाहने धीरे-धीरे चल रहे हैं। दिल्ली में बॉर्डर को किया सील आगामी 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन “दिल्ली चलो” की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। रविवार की सुबह से ही सिंघु पर भारी मात्रा में कंटीले तार, मिट्टी से भरी बोरियां, सीमेंट व लोहे के बैरिकेड्स व अन्य सामान लाए गए। आठ से अधिक क्रेन व जेसीबी भी बॉर्डर पर मौजूद हैं। कई बड़े कंटेनर भी लाए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर इन कंटेनर को बॉर्डर पर खड़े करने की भी तैयारी चल रही है।