मीनारा ट्रस्ट ने कराया डिस्ट्रिक्ट लेवल रोजगार मेला सह प्राइज वितरण कार्यक्रम का आयोजन,अतिथियों ने कहा वर्तमान समय के अनुरूप बच्चों को तैयार करें शिक्षक एंकर,,,मीनारा ट्रस्ट के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट लेवल मेगा एकेडमिक इवेंट मेगा रोजगार मेला सह प्राइज वितरण कार्यक्रम का आयोजन चितरपुर स्थित ईदगाह मैदान में किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से आईआईपीएस रांची के निदेशक विकास मौर्या,साईन विश्वविद्यालय रांची इरबा के सेंटर हेड पूजा प्रकाश,बृजेश कुमार सिंह, बीससूत्री अध्यक्ष जकउल्लाह मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान शिक्षा एवं रोजगार को लेकर चर्चा की गईं।मौके पर साइन विश्वविद्यालय के पूजा प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में पढ़ाई के साथ स्किल डेवलेंपमेंट की जरूरत है।उन्होंने कहा की अभी चारों ओर हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बहुत टफ हो चुकी है।बच्चों से कहा कि अपने हुनर को आधुनिक रूप से तैयार करे।वही अन्य अतिथियों ने कहा कि बच्चो में पढ़ाई और हुनर दोनो होना चाहिए जिससे वह अपनी भविष्य को सुनिश्चित कर सके।इधर कार्यक्रम में पहुँचे अथितियों का शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन रुखसार साहिबा ने की मौके पर ट्रस्ट के निदेशक हिदायत उल्लाह, प्राचार्य आसना नवेशी सहित कई मौजूद थे।
Posted inJharkhand