एंकर – इंदौर निकाय चुनाव में रहवासियो की अनूठी पहल करते हुए ”स्वच्छ शहर हरा भरा शहर” क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का संदेश दिया जा रहा है ऐसा ही सन्देश देश मे नम्बर वन इंदौर शहर के वार्ड 37 में देखने को मिला ।
एम आर फोर महालक्ष्मी नगर महासंघ के ठाकुर सन्तोष सिंह ने बताया कि एम आर फोर महालक्ष्मी नगर महासंघ ने दिया । निकाय चुनाव के चलते प्रत्यशियों का जनसम्पर्क चल रहा है महासंघ द्वारा प्रत्याशी के स्वागत में पुष्प वर्षा न कर प्रकृति वातावरण शुद्ध रहे इसलिये पूज्यनीय तुलसी जी और आम के पौधे भेट कर स्वागत कर रहे है । भाजपा प्रत्याशी संगीता महेश जोशी को स्वागत में अनूठा नजारा दिखा तो उन्होंने भी कहा कि इस वार्ड को क्लीन के साथ ग्रीन वार्ड बनाने का अभियान चलाएंगे ओर वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया जाएगा । आम के पौधे को समीपस्थ उद्यान में लगाया गया । इस अवसर पर महिला अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ठाकुर, रोशनी साहूकार ,संगीता पंचोली ,राहुल बन्ना,देव ,राजेश पंचोली इंदिरा जसवानी ,अंजू कटारिया, राजेश जसवानी ,रिद्धि सिंह,कुंवर लक्ष्यराजसिंह ,रानू शुभम चौहान, तुषार, बब्बू मौजूद थे।
बाइट – संतोष ठाकुर