मकान दुकान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है
आपको बता दें दरअसल मामला थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद का है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुमार शर्मा का मकान जर्जर हालत में हैं जिसके पुनर निर्माण को लेकर काफी दिनों से मकान में रह रहे दुकानदारों द्वारा विवाद चल रहा है आये दिन किसी न किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है । धर्मेंद्र कुमार शर्मा की बहन मीनाक्षी शर्मा का आरोप है की हम अपना मकान तुड़वाकर फिर से बनाना चाहते हैं क्योंकि हमें डर है की ये मकान काफी जर्जर हालत में है जो कभी भी गिर सकता है और हमने अपना मकान मजदूरों द्वारा तुड़वाना भी सुरु कर दिया है। आज सुबह किरायेदारों के परिवार की महिलाओं ने आते ही गाली गलौज करना सुरु कर दिया और हमारे मकान की सीढ़ी द्वारा चढ़ कर हमारे लगाए गए फ्लैक्स को फाड़ दिया और बेवजह हमारे घर का बिजली का बोर्ड और तोड़ फोड़ करना सुरु कर दिया। तभी मीनाक्षी शर्मा ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस भी आई लेकिन सूचना देने वाली मीनाक्षी शर्मा और धर्मेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी सीता शर्मा से पुलिस ने कहा की हम आपसे बात करते हैं आपको थाने चलना होगा बात करके आप चले आना। लेकिन मीनाक्षी शर्मा का कहना है की पुलिस ने हमारी एक नहीं सुनी और दोनों तरफ से दो दो महिलाओं का चालान 151 में कर दिया। किरायेदारों की महिलाओं का वीडियो और धर्मेंद्र कुमार शर्मा के घर पर सीढ़ी से चढ़कर फ्लैक्स फाड़ते का फोटो भी पुलिस के सामने साक्ष्य रखे लेकिन पुलिस ने बिल्कुल नहीं सुनी।