गुजरात में कावी के समुद्र तट पर शिवलिंग मिलने के बाद भरूच और आसपास के जिलों से लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं. कावी गांव के लोग इस शिवलिंग का भव्य मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं. दूसरी ओर कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि ये शिवलिंग है या नहीं। पुरातत्व विभाग से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. शिवलिंग मिलने से नया विवाद शुरू हो गया हैं। भरूच जिले के जंबूसर तहसील के कावी गांव में मछुआरों को मिला शिवलिंग गुजरात समेत पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गया है. कावी के देवीपूजक समुदाय के लोग जो पेशे से मछुआरे हैं, वो 7 तारीख को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए थे. इसी दौरान एक शिवलिंग जाल में फंस गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समुद्र के बीच तट से 185 किमी दूर मिले इस शिवलिंग को कावी गांव के प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए रखा गया है। दो दिन में शिवलिंग का वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद जिलों से बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं।