केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया है. इसी बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग की है.पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और भारतीय हरित क्रांति के जनक एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत ) देने का ऐलान किया गया है। कुछ महीने पहले ही एस स्वामीनाथन का निधन हो गया था, जिस वैज्ञानिक ने इतना कुछ हासिल किया, उन्हें उनके जीवनकाल में ही यह सम्मान मिलना चाहिए था। राज ठाकरे ने कहा कि अब जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पी. वी. नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न प्रदान कर राजनीतिक उदारता दिखाई है, तो उन्हें उसी तरह की उदारता दिखाकर बालासाहेब ठाकरे को भी ‘भारत रत्न’ सम्मान से सम्मानित करना चाहिए।