आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 83 स्थित बर्णपुर के आजाद नगर में ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम करने के लिए पुलिस की अनुमति लि गई थी, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने एआईएमआईएम के हीरापुर क्षेत्र के प्रभारी मंसूर आलम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कार्यक्रम स्थल पर अशांति का माहौल बना दिया.उपरोक्त घटना की जानकारी सुनने के तुरंत बाद एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने घटनास्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओ से बातचीत कर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह बैरिस्टर असदुद्दीन ओवेसी के मार्गदर्शन अनुसार तत्काल कार्रवाई करेंगे और पुलिस से न्याय की मांग करेंगे। इस सन्दर्भ में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने बताया कि गुरूवार की देर संध्या बर्नपुर के आजाद नगर में पार्टी द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया. जिस दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुछ गुंडे पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों को गाली गलोज करने लगे. इसके आलावा रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने एआईएमआईएम के हीरापुर क्षेत्र के प्रभारी मंसूर आलम को फोन किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके परिवार के लोगो के लिए भी गंदी गंदी भाषा का प्रयोग किया. और अपनी पार्षद पत्नी के पद का इस्तेमाल कर कर गलत सलत धमकी दी. उन्होंने कहा कि उपर्युक्त मुद्दा अस्वीकार्य है और यह संविधानिक लोकतंत्र के अधिकारों पर हमला है. यह सब दर्शाता है कि एआईएमआईएम का राजनीतिक ग्राफ पश्चिम बर्धमान के पूरे जिले में कैसे बढ़ रहा है, जहां तृणमूल कांग्रेस डर रही है और वहां डर हमारी सफलता है. शुक्रवार को एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष दानिश अजीज जिला प्रतिनिधियों के साथ हीरापुर थाना पहुंचे और रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. दानिश अजीज ने रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्क्रेप सिंडिकेट चलाने वाले मेरी कमाई पर सवाल उठा रहे है.
Posted inWEST BENGAL