NASA की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL). नासा ने फैसला लिया है कि वो यहां से 530 कर्मचारियों को बाहर निकालेगा.साथ ही 40 कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ समझौते खत्म करेगा. प्रयोगशाला ने अपने बयान में लिखा है कि इससे हमारे टेक्निकल और सपोर्ट एरिया पर असर पड़ेगा. लेकिन यह दर्दभरा जरूरी फैसला है.
Posted inNational
लॉस एंजेल्स – नासा अपने सबसे बड़े लैब से बाहर निकालेगा 8% लोग कहा- ये दर्द भरा फैसला मगर जरूरी
