अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार (8 फरवरी) को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें कंगारू टीम ने 1 विकेट से बाजी मारी और फाइनल में एंट्री कर ली है. अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर भारतीय टीम से होगी. यह खिताबी मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी में ही खेला जाएगा. भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. पाकिस्तान टीम ने दिया 180 रनों का छोटा टारगेट दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बेहद खराब शुरुआत की और पूरी टीम 179 रनों पर ही सिमट गई. मैच के दौरान पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब दिखी. उन्होंने 79 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे.
Posted inNational
बेनोनी – सांसें रोक देने वाले सेमीफाइनल में पाकिस्तान पस्त U19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से …
