इन्दू कंपनी के मुनीडीह 15 नम्बर सिम मे कार्यरत लगभग 400 मजदूरो को एकाएक कार्य से बेठा दिया गया । जिससे आक्रोशीत मजदूरो ने गत 29जनवरी 2024 से असंगठित मजदूर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे। जिसको लेकर बुधवार की शाम जे बी के एस एस के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो उपस्थित होकर सभा को संबोधित किए और कहा कि जब जब मजदुरो के साथ ज़ुल्म होगा वहा आपके कंधे से कंधे मिलाकर सदैव मैं खडा रहुँगा , प्रबंधन ने जिस कानून के तहत मजदुरो को कार्य से निकाला है वही कानून को संसोधन कर जल्द-से-जल्द मजदुरो को पुन: वापस कार्य मे ले तथा उन्होने संविधान के अनुच्छेद 368 की भी बात कही जिसके तहत मजदुरो के हित मे काम करने को कहा । सभा मे जिलाध्यक्ष प्रदीप महतो, रंजीत कुमार महतो,पंकज कुमार महतो,रमेश महतो, नारायण महतो,दिनेश कुमार महतो , मजदूरो में अजीत सिंह , अरुण महतो , संतोष सिंह, रथु महतो , दिनेश सिंह , राहुल सिंह पंकज सिंह, उमेश महतो , संजय सिंह, पंकज कुमार सिंह उपस्थित थे ।
Posted inJharkhand