देश के सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। भोपाल के बाद अब वे उज्जैन पहुंचे चुके हैं, जहां पर वे दो दिनों तक रहेंगे। 8 तारीख तक वे चिंतामन रोड स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन में केन्द्रीय टोली और अन्य संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे। बुधवार को हुई पहली केंद्रीय टोली की बैठक में करीब 12 संघ के पधाधिकारी शामिल हुए। बैठक में देश के कई एजेंडों पर चर्चा भी की गई। मध्यप्रदेश के कई प्रांतों में संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ के प्रचारकों और कार्यकर्ताओं की बैठक के ले रहे हैं। भोपाल के बाद वे उज्जैन पहुंचे। यहां सम्राट विक्रमादित्य भवन में बैठक ले रहे हैं। आरएसएस की केंद्रीय टोली की बैठक में करीब 12 से अधिक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। सम्राट विक्रमादित्य भवन के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई। केंद्रीय टोली के अलावा किसी को भी विक्रमादित्य भवन में प्रवेश नहीं दिया गया।
Posted inNational