कैमुर में जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तहत आरक्षण हिस्सेदारी सम्मेलन आयोजित किया गया। वही आरक्षण हिस्सदारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं उदघाटन कर्ता जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के शाहूजी महाराज अनिल कुमार शामिल हुए।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि देश के राजनेता सही ढंग से आरक्षण लागू नहीँ कर रहें हैं। पिछड़ा अतिपिछड़ा,अनुसूचित जाति जन जाति की आबादी 85 प्रतिशत है मगर आरक्षण सिर्फ 49 प्रतिशत दिया जा रहा है।शैक्षणिक संस्थान में जातिगत भेदभाव होता है , केंद्रीय विश्वविद्यालय में OBC समाज के प्रोफेसर नाम मात्र के हैं।अगर देश मे सही तरह आरक्षण लागू हो तो गरीब दलित पिछड़ा समाज की सभी समस्या दूर हो जाएगी।न्यायपालिका एवं निजी क्षेत्र में आरक्षण नहीँ रहने के कारण दलित पिछड़ा समाज के लोग जज नहीँ बन पा रहें हैं।सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना संविधान के साथ खिलवाड़ है और आरक्षण को खत्म करने की साजिश है।जिसकी जितनी जनसंख्या है उसे सत्ता एवं संसाधन के स्रोत जल ,जंगल ,जमीन में बराबर हिस्सा देना पड़ेगा नहीँ तो सरकार गिर जाएगी।बिहार के सभी जिलों में आरक्षण हिस्सेदारी कार्यक्रम कर समाज को जागरूक करेंगे ।
Posted inBihar