बारुण मुख्यालय स्थित केशव मोड़ पर लक्ष्मी कंपलेक्स में रह रहे सिमर इंफ्रास्ट्रक्चर के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग के द्वारा छापेमारी की गई .जिसमें कई दस्तावेज की जांच की गई है….टीम का नेतृत्व कर रहे राज्य कर सहायक आयुक्त ने बताया कि राज्य कर संयुक्त सचिव सुनील कुमार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है….जिसमे सहायक आयुक्त मनोज कुमार पाल,सहायक आयुक्त सुजीत कुमार,सहायक आयुक्त प्रांजल सिंह शामिल है….वही सुमन ने बताया कि औरंगाबाद जिले में बड़े पैमाने पर कार्य संवेदक निबंधित है.किंतु इनके द्वारा ससमय विवरणी दाखिल नही किया जा रहा है.उनके द्वारा कर का भुगतान सौ प्रतिशत आईटीसी के द्वारा किया जाता है.लेकिन जीएसटी एक्ट के अनुसार नगद के रूप में कर जमा किया जाना चाहिए.इस सम्बंध में राज्य कर संयुक्त सचिव सुनील कुमार के द्वारा जबकि पूर्व में भी बैठक कर कार्य संवेदक को निर्देश दिया गया था.इसके बावजूद कई कार्य संवेदक न तो समय विवरणी दाखिल कर रहे है और ना ही कर देयता नगद के रूप में भुगतान कर रहे हैं.इसी अनियमता के क्रम में ही बारुण के केशव मोड़ लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में स्तिथ सिमर इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय सह आवास पर छापेमारी की गई.
Posted inBihar