बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राम मंदिर से त्रेता युग का आगाज हो गया है। अब द्वापर युग की तैयारी है। इसकी आवाज यही राजस्थान की वीर भूमि से उठेगी ।धीरेंद्र शास्त्री जालोर के भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित राम कथा में भाग लेने के लिए चार्टर प्लेन से सिरोही हवाई पट्टी पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि राजस्थान के हाल बदल गए हैं। इसके लिए आप सबको आशीर्वाद है । धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि राम राज्य स्थापित हो और भारत हिंदू राष्ट्र बने यही हमारा संकल्प है। इसी संकल्प के साथ हम पुनः राजस्थान आए हैं और जीवन भर आते रहेंगे