अंतर्नाद की नाद से गूंजा कोयलांचल, झूमे लोग,और बसंत ऋतु में जगा विद्यार्थियों में नई चेतना और जोश। तीन दिनों तक चलने वाली युवा महोत्सव का समापन आज दिनांक 7 फरवरी दिन बुधवार को संध्या काल में हुआ। तीन दिनों तक चलने वाली इस समारोह में पूरे झारखंड राज्य के 25 से भी अधिक विद्यालयों महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने झांकियां, नृत्य,संगीत, और तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की ऐसी घाटा बीबीएमकेयू के प्रांगण में बिखेरी की सबके मन का मोर नाच उठा तीन दिनों तक एक से बढ़ कर एक गणमान्य लोगो का भी पदार्पण होता रहा स्वयं कुलपति महोदय जी सबका अभिनंदन करते रहे पूरा का पूरा कार्यक्रम किसी महोत्सव से कम नहीं लग रहा था सभी संस्थाओं के बच्चो ने कार्यक्रम की सफलता में जान लगा दिया था इस लिए निर्णायक मंडली के लिए सर्वोत्तम कला का चुनाव भी कठिन था प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के बीबीएमकेयू से ।
Posted inJharkhand