ये कहना है एकल परिवार का जो कि एक ऐसी स्वयंसेवी और समाजसेवी संस्था है जिसने आज पूरे देश के कोने कोने में दूर दराज के गावों में, जंगलों में, आदिवासियों तथा उपेक्षित व पिछड़े लोगो के लिए एक लाख से भी अधिक एकल विद्यालय खोल कर शिक्षा की ज्योत जगाई है।आगामी 11 फरवरी दिन रविवार को धनबाद के धनबाद क्लब से गोविंद पुर स्थित द फॉरेस्ट रिजॉर्ट (अमघाटा) तक लगभग 9 किलोमीटर की एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है जिसमे न्यूनतम 12वर्ष से लेकर अधिकतम किसी भी आयु के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को 3,श्रेणी में रखा गया है प्रत्येक श्रेणी में तीन तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा प्रत्येक प्रतिभागी के लिए सांत्वना पुरस्कार भी निश्चित है प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन से
Posted inJharkhand