मजदूरों की 16 सूत्री मांगों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले सबुर गोराई के नेतृत्व में भाटडीह चंडी स्थान से विशाल जुलूस निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं एवम पुरुष हाथ में झंडा लिए हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगा रहे थे…वहीं मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे हैं की श्रमिकों को न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए ,श्रमिकों को पीएफ का लेखा-जोखा और पासबुक दिया जाए, श्रमिकों को राष्ट्रीय अवकाश हॉलीडे का भुगतान नियमानुसार किया जाए, पदनाम के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाए ,श्रमिकों को 15 दिन काम दिया जाता है इस प्रथा पर रोक लगाया जाए, उन्हें एक माह का काम एवम सुरक्षा सामग्री दी जाए, रैयत एवं स्थानीय बेरोजगारों को काम दिया जाए ,श्रमिकों को 10 तारीख के अंदर वेतन का भुगतान किया जाए ,अन्य परियोजना की तरह यहां भी कैंटीन की व्यवस्था की जाए ,विभिन्न ठिकेदारो के अंदर में काम करने वाले मजदूरों का फरवरी-मार्च अप्रैल 2022 का ईएसआईसी एवं ईपीएफ जमा राशि अतः शीघ्र दी जाए, पिछले 2 वर्षों से ठेकेदार जय निमिया बाबा के अधीन कार्यरत श्रमिकों का अवैध तरीके से हड़पी गई पीएफ की राशि घोटाले की जांच की जाए और श्रमिकों को पैसा दी जाए ,पांथरडीह वाशरी में विभिन्न ठेकेदारों के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी श्रमिकों का वेतन बैंक के द्वारा भुगतान किया जाए, आदी इन सभी मांगों को लेकर जुलूस निकाली गई और मोनेट गेट के समक्ष प्रदर्शन कर मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया और कहा गया कि हमारी मांगों को 15 दिनों के अंदर पहल नहीं किया जाता है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा कंपनी का चक्का ठप कर दिया जाएगा जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी जाएंगे।
Posted inJharkhand