अमृत नगर कोलियरी बचाओ कमेटी की तरफ से कोलियरी इलाके में एक विरोध रैली निकाली गई… रैली एजेंट कार्यालय से निकलकर तीन नंबर चाणक होते हुए पूरे अमृत नगर कोलियरी इलाके में घुमी, इस रैली में शामिल स्थानीय लोगों ने अमृत नगर कोलियरी प्रबंधन के उस फैसले का विरोध किया जिसमें प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि अब से वह कोलियरी के आसपास के इलाकों की जिम्मेदारी नहीं ले सकते… आपको बता दें कि ईसीएल के नियमों के अनुसार किसी भी कोलियरी इलाके के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले बस्तियों इलाकों में बिजली पानी सड़क और चिकित्सकीय व्यवस्था की जिम्मेदारी ईसीएल को लेनी होती है लेकिन कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि वह इस जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर सकते, इसी के खिलाफ आज अमृत नगर कोलियरी बचाओ कमेटी की तरफ से विरोध रैली निकाली गई और कोलियरी प्रबंधन के इस फैसले का विरोध किया गया….कहना है कि कोलियरी प्रबंधन अपने ही द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर रहे है और वह ऐसा नहीं होने देंगे, उन्होंने कहा कि कोलियरी उनके इलाके में बनी है इसलिए कोलियरी प्रबंधन को अपने ही बनाए गए नियमों के अनुसार इस इलाके मे 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले रिहायशी इलाकों की जिम्मेदारी लेनी होगी ….
Posted inUncategorized