मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को अमरकंटक प्रवास पर पहुंचीं। उन्होंने अमरकंटक नर्मदा मंदिर पहुंचकर सबसे पहले मां नर्मदा की उद्गम स्थली में पूजा अर्चना की। वे रात्रि विश्राम वहीं करेंगी। बता दें कि सोमवार शाम को उमा भारती अमरकंटक पहुंचीं। इसके पश्चात मंदिर परिसर में स्थानीय साधु-संतों से मुलाकात की। मंदिर परिसर में कुछ समय बिताने के पश्चात वे स्थानीय कल्याण आश्रम में रात्रि विश्राम के लिए चली गईं। प्रशासन को इस संबंध में कोई पूर्व सूचना नहीं थी। इससे पूर्व भी कई बार वह बिना किसी पूर्व सूचना के अमरकंटक आ चुकी हैं। अमरकंटक नर्मदा मंदिर परिसर में पहुंचकर उमा भारती ने साधु संतों से अमरकंटक तथा नर्मदा मंदिर के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही बच्चों से दुलार भी किया।
Posted inMadhya Pradesh National