अस्पताल में भर्ती किंग चार्ल्स तृतीय की मेडिकल जांच के दौरान कैंसर हुआ है। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में यह जानकारी दी है। 75 वर्षीय ब्रिटेन के राजा बढ़े हुए प्रोस्टेट की सर्जरी के लिए डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी सेहत से जुड़ा अपडेट शेयर करते हुए बकिंघम पैलेस ने बताया कि इलाज से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान एक चिंताजनक बात डॉक्टरों के सामने आई। किंग चार्ल्स की सर्जरी से पहले कराई गई जांच के दौरान कैंसर के एक रूप की पहचान की गई है। बयान में इस बात की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है कि किंग को किस तरह का कैंसर है। नियमित उपचार कार्यक्रम शुरू होने के बाद जारी बयान के मुताबिक डॉक्टरों ने किंग चार्ल्स को सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह दी है। इलाज की पूरी अवधि के दौरान किंग चार्ल्स राजकीय कामकाज और आधिकारिक कागजी कार्रवाई करते रहेंगे। शाही परिवार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक किंग चार्ल्स-III ने इलाज कर रही मेडिकल टीम का आभार प्रकट किया है। किंग अपने इलाज को लेकर पूरी तरह से आशावादी हैं। किंग चार्ल्स की सेहत से जुड़ी अपडेट सामने आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किंग चार्ल्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Posted inNational