भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी ला दिया है। हैदराबाद में हारने के बाद टीम इंडिया विशाखापत्तनम में 106 रन से जीत गई। अब दोनों टीमों को तीसरे टेस्ट से पहले 10 दिन का ब्रेक मिला है। राजकोट में तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को शुरू होगा। उस मैच को लेकर टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता यह है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वापसी कर पाएंगे या नहीं। वहीं, विकेटकीपर ईशान किशन कब तक चयन के लिए उपलब्ध होंगे। इस पर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा अपडेट दिया है। द्रविड़ ने कोहली की उपलब्धता पर कहा कि इसके लिए चयनकर्ताओं से पूछना होगा। द्रविड़ से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईशान किशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किशन को यह तय करने की जरूरत है कि वह कब किसी प्रकार की क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे। उसके बाद ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुनने पर विचार किया जा सकता है।