कमल हसन और रणबीर कपूर सितारों ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने बाद में एक्टिंग में हाथ आजमाया और स्टार बन गए। वैसे ही एक एक्टर है जिन्होंने स्टार किड होने के बावजूद अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। सुपरस्टार अपने करियर की शुरुआत में जैकी श्रॉफ के कपड़े और जूते संभालने का काम देखते थे। लेकिन वह आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे सितारों में से एक है वह कोई और नहीं बल्कि सबके चहेते सलमान खान है। जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान कैसे अपने पिता सलीम खान की फिल्म फलक में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे। सलमान खान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। 58 साल के सलमान खान ने फिर साल 2017 की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए 130 करोड रुपए लिए थे। वह बॉलीवुड के सबसे अमीर सितारों में से एक है। खबरों की मानें तो सलमान खान की नेट वर्थ करीब 2900 करोड रुपए है।