डीवीसी क्लब सालविशाल की और से आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन करने पहुंचे मासस के केंद्रीय सचिव कॉमरेड चंद्रदेव महतो। उद्घाटन मैच भाई –भाई बनाम मास्टर इलेवन के बीच खेला गया ।मौके पर पंसस योगेश्वर मांझी,रोहित कुमार महतो,वार्ड प्रतिनिधि नरेंद्र, मासस नेता रजत महतो, संजीत , बिनजो,उमेश,राकेश और डीवीसी के सभी सदस्य मौजूद थे।
Posted inJharkhand
सिंदरी – स्वस्थ शरीर और स्वस्थ जीवन के लिए खेल का अहम रोल –चंद्रदेव महतो
