विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्था, धनबाद के आई आई टी आई एस एम में 4फरवरी का दिन रविवार ऐतिहासिक रहा कोल इंडिया के सी एम डी, पी एम प्रसाद के कर कमलों से कई कार्य संपन्न हुए। सबसे पहले सेंट्रल लाइब्रेरी के ठीक सामने सेनीटेनरी भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न हुई। इसके बाद तीन माइनिंग टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब के सेंटर का लोकार्पण किया गया जो की क्रमशः टेक्समिन डसाल्ट माइनिंगट टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस सेंटर ,टेक्समीन E s r i इंडिया जियोस्पेशियल एक्सीलेंस सेंटर और टेक्समिन कैरिसन लैब है । इनके उद्घाटन सत्र में पी एम प्रसाद (चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड) प्रोoजे के पटनायक (डायरेक्टर ऑफ आई आई टी आई एस एम) प्रोo धीरज कुमार (डिप्टी डायरेक्टर ऑफ आई आई टी आई एस एम) के साथ साथ अन्य प्रोफेसर और एलुमनी भी उपस्थित थे। इसी शुभ अवसर पर प्रोo जे के पटनायक जी ने पी एम प्रसाद जी को खनन और खनिज के क्षेत्र में, उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए भास्कर भट्टाचार्य जी मेमोरियल सम्मान से सम्मानित किया फिर पी एम प्रसाद जी को आदर के साथ उस विजुअल लैब को दिखाने ले गए जहां 360 डिग्री का विजुअल 3D screen की मदद से प्रशिक्छुओ को प्रशिक्षण दिया जाता है । कुल मिलाकर धनबाद का आई आई टी आई एस एम, एक विश्वस्तरीय और आधुनिकतम संस्था बनने जा रही है जिस पर धनबाद वाशी गर्व कर सकते हैं। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के आई आई टी आई एस एम से
Posted inJharkhand