देवघर – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर में गर्ल्स हॉस्टल, एमआरआई (3 टेसला) रोगी आहार …

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर देवीपुर एम्स में दिन प्रतिदिन, अपनी सेवाओं के विस्तार में तत्परता से लगा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को एम्स देवघर स्थित महिला छात्रावास, एमआरआई एवं रोगी आहार सेवाओं का उदघाटन माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वक मंत्री डॉ मनमुख मंडविया द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। गर्ल्स हॉस्टल एक ओर जहाँ छात्राओं को आवास की सुविधा प्रदान करेगी। वहीं दूसरी ओर एमआरआई व रोगी आहार सेवाओं की शुरुआत होने से मरीजों को सुविधा प्राप्त होगी।मौके पर एआईआईएमएस डायरेक्टर सौरव वाष्र्णेय ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल G+18 विल्डिंग है, जिसमें 192 कमरों बाले 262 छात्राओं के लिए आवास उपलब्ध है। छात्रावास में प्रत्येक मंजिल पर 12 कमरे में और 12वीं मंजिल तक प्रत्येक छात्राओं के लिए एक आवास की सुविधा है। 14वीं में 18वीं मंजिल तक प्रत्येक जवान में दो छात्राओं के लिए रहने की वयवस्था है।13वीं मंजिल को मनोरंजन सुविधाओं के लिए डिजाइन किया गया है जिसमे टेबल टेनिस, टीवी कक्ष इत्यादि है। पहली मंजिल पर एक अलग डाइनिंग हॉल हॉस्टल की निचले तल्ले पर जिम की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। यह एमआर बाई मशीन शरीर को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा जांच आवश्यकताओं को पूरा करती है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *