विदेश संबंधों पर अमेरिका की सीनेट समिति ने शुक्रवार को भारत को एमक्यू-9 ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी। समिति ने कहा कि अमेरिका और भारत की साझेदारी इंडो पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बता दें कि यह मंजूरी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा भारत को 31 सशस्त्र ड्रोन, मिसाइल और अन्य उपकरणों की बिक्री को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद आई है। ये सौदा करीब चार अरब अमेरिकी डॉलर में संपन्न हुई है।