जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बुधवार को झामुमो नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दूसरी ओर, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी संकट भी खड़ा हो गया है। अभी तक नए मुख्यमंत्री की शपथ नहीं हुई है। झामुमो नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने सरकार बनाने के लिए दावा भी पेश कर दिया है। हालांकि, अभी तक राज्यपाल ने उनको मिलने का समय नहीं दिया है। इस बीच झामुमो, राजद और कांग्रेस के विधायक रांची से हैदराबाद निकल गए हैं।