क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं। सचिन को लेकर फैंस की दीवानगी कई बार हदें पार कर जाती हैं। सचिन से मिलने को फैंस हमेशा बेताब दिखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें एक सचिन बीच सड़क पर फैंस से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वह अपनी कार से कहीं जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रास्ते में 10 नंबर की जर्सी पहने हुए एक फैंस बाइक पर जाता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद सचिन उससे आगे निकल बाइक रुकवाते हैं और फैंस से रास्ता पूछने के बहाने से बातचीत करते हैं। पहले तो फैंस को यकीन नहीं हुआ कि सचिन से उसकी मुलाकात हुई है। सचिन ने शेयर किया वीडियो वीडियो में आगे दिखाता है कि फैंस अपनी एक डायरी निकालता है और सचिन से जुड़ी कई यादें तेंदुलकर को दिखाता है। साथ ही उनके कुछ खास पलों की याद ताजा करवाता है। इसके बाद सचिन तेंदुलकर डायरी में अपना ऑटोग्राफ देते हैं। फैंस ने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी। उस पर जर्सी नंबर दस और आई मिस यूं तेंदुलकर लिखा हुआ था।
दिल्ली – तेंदुलकर से मिले सचिन बीच सड़क का वीडियो हुआ वायरल क्रिकेट के भगवान को देख गदगद…
