केंद्रीय अंतरिम बजट पेश होने से पहले सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के संस्थापक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर रियल एस्टेट उद्योग की बात करें तो इसमें पिछले 2-3 वर्षों में एक बड़ा उछाल आया है और इस बजट से भी काफी उम्मीदें है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि होम लोन पर राहत मिल सकती है और रियल एस्टेट को उद्योग का दर्जा दिया जाना चाहिए। प्रदीप कुमार ने आगे कहा कि होम लोन के ब्याज पर 2 लाख रुपये की छूट दी जाती है और मुझे उम्मीद है कि यह छूट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी।
Posted inNational uttarpradesh