स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ईशान ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से खुद ही नाम वापस ले लिया था. तभी से ईशान टीम से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका नाम नहीं है. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान को लेकर अपडेट दिया था. ईशान ने खुद बीसीसीआई से मांगा था ब्रेक द्रविड़ ने कहा था कि ईशान ने खुद ही टीम से नाम वापस लेते हुए ब्रेक लेने की रिक्वेस्ट की थी. कोच ने बताया था कि ईशान घरेलू क्रिकेट में अपना प्रदर्शन सुधारकर वापसी करना चाहते हैं. हालांकि द्रविड़ के इस बयान को देखें तो ईशान घरेलू क्रिकेट में भी नजर नहीं आ रहे हैं. इस समय रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान टीम में नजर नहीं आ रहे हैं. बीसीसीआई और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) को अब तक ईशान के अगले प्लान के बारे में पता नहीं है. ईशान ने JCA को भी सूचित नहीं किया है कि वो घरेलू क्रिकेट खेलेंगे या नहीं.