आज दिनांक 30/1/24 को महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर आयोजित उपवास कार्यक्रम में मिशन एयरपोर्ट के सचिव अनिल कुमार जैन, प्रवक्ता पप्पु सिंह, भवानी बंधोपाध्याय, प्रोफेसर मुरारी भूषण सिंह ने उपवास रखा। उपवास कार्यक्रम का शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गयी। अनिल जैन ने कहा कि जबतक धनबाद को नया एयरपोर्ट नहीं मिल जाता है तब तक हमलोग निरंतर आंदोलन करते रहेंगे। प्रवक्ता पप्पू सिंह ने कहा धनबाद की जनता नए एयरपोर्ट की मांग को लेकर रोड पर उतर गयी है । आंदोलन के माध्यम से सरकार एवं जनप्रतुनिधियों को जगाने का कार्य किया जा रहा है । आने वाले समय मे सफलता निश्चित है और धनबाद को नया राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट अवश्य मिलेगा। जनता जाग चुकी है और अपना हक लेकर रहेगी। प्रोफेसर मुरारी भूषण सिंह ने कहा एयरपोर्ट समस्या नहीं है। समस्या नीति की नही नियत की हैं। नीति का बदलाव तो कोइ भी कर सकता हैं पर नियत मे खोट हों तो बदलाव नहीं हों सकता है। उपवास कार्यक्रम मे मिशन एयरपोर्ट के उपस्थित सदस्य दिलीप सिंह, उदय प्रताप सिंह , मनोज कुमार मिश्रा, डी एस चौबे, प्रेम कुमार ठाकुर, कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा, आजसू पार्टी धनबाद जिला मिडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, प्रेम प्रकाश पासवान, कुमार मधुरेंदर सिंह, बाजार समिति चैंबर जितेंद्र अग्रवाल, बैंक मोर चैम्बर के प्रमोद गोयल, सुजीत कुमार वर्मा, चंदन बर्नवाल, गणेश यादव, उमेश पासवान, कुंदन सिंह, मुख्तार खान, सुरेश चंद्र तिवारी , अजीत गिरी, तबरेज खान, तारकेश्वर तिवारी, दयानंद तिवारी, ब्रह्मदेव कुमार सिंह, विजित कुमार, अशोक कुमार चौधरी, सोनू यादव, विक्की कुमार, रतिलाल महतो, कुमार गौरव, कैलाश दास, राजू दुबे, दीपक यादव, दीपक तिवारी, अभिषेक साव, राजू कुमार इत्यादि थे। कॉंग्रेस नेता रणविजय सिंह ने संध्या चार बजे सत्याग्रहियो को जूस पिलाकर उपवास तोड़वाया । सहयोगी अजीत कुमार के साथ दिलीप कुमार मिश्रा।
Posted inJharkhand