धनबाद स्टेशन के दक्षिण छोर के एप्रोच रोड किनारे फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगानेवाले दुकानदारों की समस्या को लेकर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह ने डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात कीं धनबाद स्टेशन के दक्षिण छोर के एप्रोच रोड किनारे फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगानेवाले सब्जी विक्रेताओं को रेलवे द्वारा हटाये जाने के बाद से सभी विक्रेताओं के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इन विक्रेताओं ने रागिनी सिंह से इस मामले में पहल कर न्याय दिलाने का आग्रह किया. रागिनी सिंह फुटपाथ दुकानदारों की समस्या लेकर डीआरएम से मिली एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सब्जी विक्रेताओं को बसाने का आग्रह किया. रागिनी सिंह ने बताया कि डी आर एम के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है.आज के इस वार्ता के दौरान सभी फुटपाथ दुकानदार भी डी आर एम कार्यालय पहुंचे थे. Newzindia 24 तरफ से पंकज सिन्हा ने भी, ए डीआरएम से मुलाकात की और रेलवे के सहयोग के विषय में पूछा प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के डीआरएम कार्यालय से
Posted inJharkhand