सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कतरास कॉलेज के मुख्य द्वार पर झारखंड सरकार व हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। छात्र-छात्राओं ने “हेमंत सोरेन मुर्दाबाद”, “झारखंड सरकार हाय-हाय” व “छात्र विरोधी सरकार होश में आओ” के नारे लगाए। दरअसल जेएसएससी द्वारा ली गई संयुक्त स्नातक योग्यताधारी (सीजीएल) परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद बीते दिन परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अभाविप के अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने बताया कि हेमंत सरकार के अंतर्गत पिछले 4 वर्षों में यही देखा गया है कि केवल परीक्षाओं की अधिसूचना जारी की जाती है और युवाओं द्वारा फॉर्म भराया जाता है। ज्यादातर परीक्षाओं को कैंसिल ही कर दिया गया और कुछ की परीक्षा यदि ली भी गयी तो उसमें परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो गया जिसे भी बाद में रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के राज में सिर्फ हत्या, लूट, घोटाले व पेपर लीक ही हुई है एवं यह सरकार सिर्फ करदाता के पैसे से अपनी जेब भरने के लिए शासन में आई है। छात्र-छात्राओं ने रोष जताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड के युवा सत्ता के नशे में खोई हुई ऐसी छात्र विरोधी सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकेगी व ऐसी सरकार को लाने का काम करेगी जो यहां के युवाओं के हित में काम करें।
Posted inJharkhand