मनरेगा अंतर्गत प्रखंड देवपुर के कुल आठ पंचायत में दिनांक 2 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया जिसमें पंचायत दरंगा धोबना अमडिहा हुसैनाबाद भोजपुर फुलकारी बरवां इत्यादि पंचायत का सामाजिक अंकेक्षण किया गया जिसका प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई दिन शनिवार दिनांक 27 जनवरी 2024 को किया गया जिसमें कल 159 मामले उभर कर कर सामने आए जिसका बारी-बारी से अवलोकन कर मनरेगा अधिनियम अनुरूप धारा 25 के तहत सुधारात्मक तथा दंडात्मक जैसे जुर्माना लगाना दस्तावेज का सही रखरखाव का निर्देश देना तथा अधूरी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश जूरी सदस्यों द्वारा दिया गया जूरी सदस्य के रूप में मनरेगा लोकपाल कल्पना झा सामाजिक अंकेक्षण के जिला संसाधन व्यक्ति पंचम प्रसाद वर्मा प्रमुख देवीपुर अभिव्यक्ति फाउंडेशन के प्रतिनिधि तथा स्वयं सहायता समूह की महिला जनसुनवाई में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक अभियंता कनीय अभियंता सभी ग्राम रोजगार सेवक पंचायत सचिव संबंधित मुखिया सामाजिक अंकेक्षण के क्षेत्रीय समन्वय यदुमनी तांती पंकज कुमार झा शिव शंकर, मेडम, डीआर पी पंचम बर्मा,प्रखंड विकास पदाधिकारी, 20 सूत्री अध्यक्ष, प्रमुख मैडम, उप प्रमुख,एवं सभी आठ पंचायत के मुखिया, संबंधित जेई,पंचायत सचिव, व अन्य उपस्थित हुए ।
Posted inBihar