नवादा शहर में स्तिथ बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के मोगला खार मोहल्ले के निवासी स्व शरीफ की 17 वर्षीय बेटी रजिया परवीन उर्फ नेहा 7 जुलाई 2022 से पढ़ाई के लिए घर से निकली थी जहां बीच रास्ते से संदिग्ध परिस्थिति से लापता है. पीड़िता की मां रईसा खातून ने बताया कि हमारी इकलौती पुत्री देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर बच्ची की काफी खोज बीन की गई कोई सुराग नहीं मिलने पर स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी ,आज 50 दिन बीत जाने के बाद भी नेहा घर वापस नहीं लौटी है. इस घटना से हताश पीड़ित परिवार अपनी बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहें है .पीड़ित परिवार डीएम एसपी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया है. पीड़ित परिवार ने बताया है की आज 50 दिन से बच्ची लापता है. घटना के 1 महीने के बाद हमारी शिकायत को दर्ज की गई.इस बीच हमारे मोबाइल नंबर पर दो अनजान नंबर से बच्ची को रखने का कॉल भी आया , पुनः पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद भी बच्ची की सकुशल बरामदगी नहीं हो पा रही जिससे पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।पीड़िता परिवार ने एसपी गौरव मंगला से बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
Posted inBihar