केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मुंगावाली की किसान मंडी पहुंचे जहा उन्होने किसानों को सहायता देने का आश्वासन दिया उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को ढ़ांढस बंधाते हुये कहा कि घबराने की बात नहीं है। इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है। बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति को हर संभव सहयोग दिया जायेगा। मुंगावली में जिले के सारे आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और सुनिश्चित किया की हर पीड़ित व्यक्ति को मकान की क्षति, पशुहानि होने, खेतों में पानी भरने से व खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाया जायेगा। श्री सिंधिया ने कहा कि अंचल में बाढ़ की खबर की जानकारी मिलते ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान स्वयं पूरे प्रदेश पर हर समय अपनी निगाह बनाए हुए है, सिंधिया ने कहा जल्द से जल्द आंकलन कराकर सर्वप्रथम प्रभावित परिवारों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। जिससे उनका जीवन यापन दुबारा से चल सके इसके साथ ही जितना मुआवजा तय किया जाएगा उतने मुवावजे की जानकारी पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी जिससे मुआवजा प्रकरण में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव के लोगों को स्थापित करना है केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के साथ गुना सांसद के पी यादव , प्रदेश मंत्री प्रद्युमन सिंह, ब्रजेंद्र सिंह ,तुलसी सिलावट के साथ साथ अल्पसंख्यक वित्त निगम के उपाध्यक्ष अजय यादव जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह जिले के सारे भाजपा के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh