,,रजरप्पा सीसीएल में विस्थापित,प्रभावित स्थानीय युवा आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर आंदोलनरत है।और इसी क्रम में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किए जा रहे उत्पादन को ठप्प करा दिया।इधर माइल पंचायत के मुखिया फिरोज अंसारी,नईम अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग उत्पादन स्थल के निकट शांतिपूर्ण तरीके से बैठकर ठोस आश्वासन के लिए अधिकारियों की बाट जोहते दिखे।मुखिया ने कहा की हम अपनी जंगल और जमीन देकर भी रोजी रोटी के लिए संघर्षरत है इतनी ठंढ में भी हम शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से बैठे हैं पर मानवता के नाते भी हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है।वहीं नईम अंसारी,शिवचरण महतो,सहित अन्य लोगों ने कहा की रजरप्पा में चल रहे आउटसोर्सिंग उत्पादन में योग्यता के आधार पर स्थानीय विस्थापितों को रोजगार दिया जाए जिससे वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।आगे कहा की यह हमारा मूलभूत अधिकार है जिससे हम लेकर रहेंगे। ,,,,,
Posted inJharkhand